अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ कालू कुआ चौराहे पर नए मंदिर में हनुमानजी के मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा,
बाँदा में हनुमानजी के मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा
बाँदा – अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ कालू कुआ चौराहे पर नए मंदिर में हनुमानजी के मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा,
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लिया भाग
हवन ओर यज्ञ में किया
विधायक ने भण्डारे के आयोजन में स्वयं बाटा भोजन और प्रसाद
बामदेव की नगरी हुई राममय ,जगह जगह चल रहे धार्मिक आयोजन व पूजन,
भक्तों ने सजावट कर शहर को बनाया राममय चारों तरफ रामनाम के संगीत की हो रही गूंज,
घरो व दुकानों में भी लोगों ने दीये जलाकर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठास की खुशियां मनाई।
महाराणा प्रताप चौक व अन्य चौराहों को दुल्हन की तरह सजाकर प्रभु रामकी भक्ति में हुए सराबोर,
सालों के इंतजार की घड़ियां हुई खत्म रामलला के महल में प्रतिष्ठित होने पर भक्तों में उल्लास का माहौल,
शहर से लेकर गांव तक हुए राममय भक्त कर रहे तरह तरह धार्मिक कार्यक्रम,
मामला रामलला की अयोध्या में हुई प्रतिष्ठा से जुड़ा है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता