7 जून विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
*थीम – खाद्य सुरक्षा क्रियाशील विज्ञान,Food Safety: Science in Action”*
प्रयागराज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन के सयुक्त तत्वाधान में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 7 जून को शान्तिपुरम माक्रेट में कार्यशाला का आयोजन प्रातः 10 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुशील कुमार सिंह सदायक आयुक्त (2) विशिष्ठ अतिथि रवि शंकर द्विवेदी TVC सी सदस्य नगर निगम की उपस्थिती में मनाया जायेगा । द्विवेदी ने बताया 2025 में इस दिवस की थीम है — “Food Safety: Science in Action” (खाद्य सुरक्षा: क्रियाशील विज्ञान)। यह विषय इस बात पर केंद्रित है कि विज्ञान, नवाचार और डेटा किस प्रकार से खाद्य जनित रोगों के खतरों को कम कर सकते हैं।