June 23, 2025

पर्यावरण का मत करो शोषण, यह करते है हमारा पोषण : रवि शंकर द्विवेदी

0

विश्व पर्यावरण दिवस पर आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन ने किया पौधा रोपण


पर्यावरण का मत करो शोषण, यह करते है हमारा पोषण : रवि शंकर द्विवेदी

प्रयागराज विश्व पर्यावरण दिवस पर आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक ई हर्ष वर्धन बाजपेई ने किया पौधा रोपड़ पीपल नीम पाकड़ गुड़हल आंवले के पौधे लगाये महात्मा गांधी रोड के स्ट्रीट वेन्डरो को प्रदेश को महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी ने सभी दुकानदारो को दिलाया संकल्प संकल्प
प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ
करेंगे जंग,प्लास्टिक प्रदूषण के संग
प्रदेश महामत्री रवि शंकर द्विवेदी ने बताया शासन प्रशासन आम जनता बड़े व्यापारी गदगी फैलाने का दोषी गरीब पटरी व्यापारियो को मानता है हम सभी को प्रयागराज को प्लास्टि मुक्त करने व स्वच्छता बनाये रखने में अपना भी योगदान देना होगा ।
*हर्ष बाजपेई ने आह्वाहन किया अधिक से अधिक पौधे लगाएं, कचरा कम करें, हर दिन अपने ग्रह को संवारें* । इस दौरान क्षेत्रिय पार्षद अमित सिंह माक्रेट युनियन के अध्यक्ष मुकेश सोनकर महिल अध्यक्ष शिखा खन्ना रजीत दास मनोज सेट्टी पार्षद विश्वास रावत मनोज पासी अरविन्द यादव श्याम जी शर्मा शिव सुभाष जयसवाल बबलू रितेश श्रीवास्तव अनिल आजाद सहित सभी माक्रेट लीडर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे