June 23, 2025

प्रयागराज उमेश पाल के परिजनों को मुकदमे में उलझाने की साजिश, एसीपी धूमनगंज को जांच के आदेश

0

प्रयागराज उमेश पाल के परिजनों को मुकदमे में उलझाने की साजिश, एसीपी धूमनगंज को जांच के आदेश

प्रयागराज राजूपाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल के परिजनों ने खुद को और परिवार के कुछ करीबियों को मुकदमे में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस के आला अफसरों को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। अफसरों ने एसीपी धूमनगंज को जांच के निर्देश दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि यह पत्र उमेश की पत्नी जया पाल की ओर से भेजा गया है। इसमें बताया गया है कि अतीक गैंग से जुड़े कुछ लोग उन्हें व उनके मददगारों को मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। झूठे प्रार्थनापत्र थानों में दिलवा रहे हैं और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने पत्र में बताया है कि पति के मुकदमे की पैरवी प्रभावी ढंग से न की जा सके, इसके लिए यह साजिश रची जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने रजिस्टर्ड डाक से पुलिस कमिश्नर समेत तमाम आला अफसरों को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस पर अफसरों ने एसीपी धूमनगंज को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की बम-गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। हमले में उनके दो गनर संदीप निषाद व राघवेंद्र सिंह की भी मौत हो गई थी। इस मामले में उमेश पाल के भतीजे रोहित पाल से बात की गई तो उन्होंने शिकायती पत्र आला अफसरों को भेजे जाने की पुष्टि की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे