November 21, 2024

विश्वकर्मा दिवस पर भारत सरकार की ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ की होगी शुरुआत, आवेदन होगा निःशुल्क

0

*विश्वकर्मा दिवस पर भारत सरकार की ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ की होगी शुरुआत, आवेदन होगा निःशुल्क*

प्रयागराज । नगर निगम के सभागार कक्ष में मा0 महापौर प्रयागराज की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रयागराज के सहायक प्रबन्धक श्री पंकज कुमार मौर्या द्वारा प्रयागराज जनपद के उपस्थित समस्त पार्षदगणों को दी गयी। पी0एम0 विश्वकर्मा योजना भारत सरकार द्वारा घोषित योजना है, जिसका प्रारम्भ 17 सितम्बर 2023 से समस्त भारत वर्ष के प्रत्येक जनपद में किया जाना है। यह योजना परम्परागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों के प्रोत्साहन हेतु प्रारम्भ की गई है जो अपने हाथों एवं छोटे उपकरणों के सहयोग से कार्य करते है तथा भारतीय अर्थव्यवस्था में असंगठित वर्ग के रूप में कार्यरत है। योजना का उद्देश्य परम्परागत हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षण द्वारा कौशल उन्नयन करना है । हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराना, प्रशिक्षार्थियों को आसान प्रक्रिया से गारण्टी फ्री ऋण उपलब्ध कराना, इन्हे डिजिटल लेने-देन में पारंगत करना, हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को ब्राण्ड प्रमोशन एवं Market Linkages (विपणन लिंकेज) में सहयोग प्रदान करते हुये प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। पी0एम0विश्वकर्मा के अन्तर्गत आच्छादित ट्रेड्स 1-बढई 2-नाव निर्माता 3-अस्त्रकार 4-लोहार 5-हथौडा और टूलकिट बनाने वाला 6-मरम्मतकार 7-मूर्तिकार 8-सुनार 9-कुम्हार 10-मोची 11-राजमिस्त्री 12- गुडिया और खिलौने बनाने वाला 13-नाई 14-माली 15-धोबी 16-दर्जी 17-मछली का जाल बुनने वाला 18-टोकरी /चटाई/क्वायरबुनकर/झाडू बनाने वाला आदि ट्रेड है। पी0एम0 विश्वकर्मा में निःशुल्क आवेदन किया जा सकता है। सी0एस0सी0 (सामान्य सुविधा केन्द्र) के सहयोग से MoMSME लाभार्थी परिवारों का पंजीकरण करेगा। पंजीकरण की तिथि पर लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिये। लाभार्थी को पंजीकरण की तिथि पर संबंधित व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिये। पीएम विश्वकर्मा योजना के पंजीकरण के लिये आधार कार्ड बायोमैट्रिक प्रमाणित होना आवश्यक है। पात्र लाभार्थी का बैंक एकाउण्ट आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
वर्कशाप में महापौर माननीय श्री गणेश चन्द्र केशरवानी, नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन गर्ग, उपायुक्त उद्योग श्री शरद टण्डन, अपर नगर आयुक्त श्री अरविन्द कुमार राय तथा जनपद के समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे