March 16, 2025

लकड़ी माफिया हुए सक्रिय वन विभाग अधिकारी मौन

0

लकड़ी माफिया हुए सक्रिय वन विभाग अधिकारी मौन

संवाददाता बजरंगी प्रसाद चौधरी, सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर- लकड़ी माफिया हुए सक्रिय वन विभाग अधिकारी मौन ग्राम पंचायत लोहरौला थाना त्रिलोकपुर तहसील डुमरियागंज का मामला खुलासा हुआ है कि अब आम का हरा पेड़ के कटान शुरू हो चुके हैं जिसमें देखा जाए तो वन विभाग के अधिकारी द्वारा अब हरे पेड़ की काटन अवैध तरीके से शुरू हो चुका है देखा जाए तो क्यों नहीं पड़ती अधिकारियों की नजर आम के हरे भरे पेड़ काट गय है लेकिन अभी तक वन विभाग अधिकारी द्भार तथा पुलिस प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई हुई जबकि हरे पेड़ की कटान कई दिन से लगातार चल रही है इस पर कोई स्पष्ट नहीं हो पाया की इस संबंध में फरीश गार्ड जिसे मोबाइल द्वारा पूछा गया तो फोन उठाने से कतरा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे