December 3, 2024

आईईआरटी में काउंसिलिंग समाप्त,फ्रीडम फाइटर, विकलांग व सैनिक कोटा के 90 सीट बच गई

0

 

आईईआरटी में काउंसिलिंग समाप्त,फ्रीडम फाइटर, विकलांग व सैनिक कोटा के 90 सीट बच गई

इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) के शैक्षिक सत्र 2023-24 की काउन्सिलिंग मंगलवार को समाप्त हो गई। इस सत्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मैनेजमेंट ब्रांच की सीट पहले ही दिन फुल हो गई। वहीं डिप्लोमा इंजीनियरिंग की काउन्सिलिंग शुरुआत में ही कई ब्रांच में सामान्य व ओबीसी वर्ग की सीट फुल हो गई थी जिसके कारण अभ्यर्थियों ने प्रवेश नहीं लिया। वहीं कई अभ्यर्थियों को मन मुताबिक ब्रांच न मिलने के कारण अन्य ब्रांच में प्रवेश लिया।
आईईआरटी के निदेशक विमल मिश्रा ने सभी नव प्रवेशी छात्र- छात्राओं को बधाई दी और पढ़कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाए। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट सौ प्रतिशत होती है। संस्थान में आने वाली कम्पनी छात्र-छात्राओं को अच्छे पैकेज देती है। सभी नव प्रवेशी छात्र-छात्राएं अनुशासन का पालन अवश्य करें।
परीक्षा सचिव उमाशंकर वर्मा ने बताया कि काउंसलिंग के अंतिम दिन 20 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराकर प्रवेश लिया। अब तक 885 का प्रवेश हुआ है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 13 ब्रांचों में 975 सीट है। बची हुई 90 सीट में फ्रीडम फाइटर, विकलांग व सैनिक कोटा की है। बता दें कि आईईआरटी में डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 13 ब्रांचों की पढ़ाई होती है। इलेक्ट्रिकल, सिविल, सिविल कंट्रेक्शन टेक्नोलॉजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल पॉवर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ट्यूबवेल इंजीनियरिंग, प्लास्टिक इंजीनियरिंग ब्रांच हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे