October 14, 2024

सलमान-शाहरुख खान जितना बढ़ गया ‘अतीक अहमद’ का भाव, बकरीद पर है हाई डिमांड

0

बकरीद (Bakra Eid 2023) पर बिहार के पटना का बकरा मंडी में बकरों की बिक्री चल रही है। किसी बकरे का वजन 80 किलो का तो किसी का 100KG…इनके दाम भी हाई-फाई हैं।

60 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक कुछ बकरों की कीमत है।

इस मंडी (Patna Bakra Mandi) की सबसे खास यह है कि यहां कई बड़े एक्टर और हस्तियों के नाम से बकरों की बिक्री होती रही है,

 

लेकिन इस बार शहर में सबसे ज्यादा चर्चा यूपी के खतरनाक गैंगस्टर अतीक अहमद के नाम पर बिक रहे बकरे की है। हालांकि, सलमान खान और शाहरुख खान के नाम वाला बकरा भी खूब चर्चा में है। बता दें कि 29 जून को बकरीद (Bakrid 2023) मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे