December 6, 2024

जब पूरी टीम काम करती है तो इनाम कैप्टन को मिलता है : नंदी

0

जब पूरी टीम काम करती है तो इनाम कैप्टन को मिलता है : नंदी

एलआईसी इलाहाबाद मंडल के वार्षिक अधिवेशन में पुरस्कृत हुए अभिकर्ता

– मंडल में मनीष गुप्ता की टीम में बने सर्वाधिक छह एमडीआरटी

प्रयागराज : आज देश में निवेश बढ़ रहा है। प्रयागराज में लाखों करोड़ रुपये से औद्योगिक परिवर्तन हम ला रहे है। हम टीम वर्क कर रहे हैं और जब पूरी टीम काम करती है तो ही इनाम कैप्टन को मिलता है। यह बातें कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कही। वह रविवार को एलआईसी इलाहाबाद मंडल के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार सुपर प्लेटटिनम मनीष गुप्ता द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन में अभिकर्ताओं को पुरस्कृत कर रहे थे। उन्हें देश में बढ़ती एलआईसी के शेयर की कीमत और अर्थव्यवस्था में योगदान की सराहना की। कहा कि आना वाले समय में जब प्रयागराज शसक्त होगा तो यहां एलआईसी भी देश के लिए आदर्श प्रस्तुत करेगी।
इससे पहले दीप प्रज्वलन के साथ इलाहाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कुमार कुंतल, विपणन प्रबंधक अजय बाबू श्रीवास्तव और मनीष गुप्ता ने मंत्री नंदी का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र से स्वागत किया। कनिका अग्रवाल, अदिति सिंह, दिव्यांशी गुप्ता, समर्थ गुप्ता आर्य पांडे, आर्यन पांडे, अथर्व केसरवानी, दिव्या गुप्ता, उज्जवल गुप्ता, आरिका लूथरा ,आदर्श ,शशांक जायसवाल ,आर्य ओझा, अनिरुद्ध बनर्जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान
एमडीआरटी अभिकर्ता शिवानी गुप्ता, पल्लवी श्रीवास्तव, करील लूथरा, मनोज कुमार केसरवानी, विजेता सिंह, मीनाक्षी पांडे को सम्मानित किया गया। ‌इस दौरान सिविल डिफेंस के डिविजनल ऑफीसर रौनक गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राने चावला, एलआईसी के प्रबंधक सर्वेश मिश्रा, संदीप सेठ, रामदेव‌ ने अपना विचार व्यक्त किया। इस द ौरान जय श्रीवास्तव, हरी लाल ,राम नगीना सिंह बबीता श्रीवास्तव, प्रदीप पांडे, प्रमोद अरोड़ा, संजय केसरवानी ,दीपेश सिंघल, अपूर्व बनर्जी ,नितिन मिश्रा, ज्योति गुप्ता आदि मौजूद रही। संचालन आर्य पांडे व शिवानी गुप्ता ने किया । मनीष गुप्ता ने स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे