December 6, 2024

जिला अधिकारी रविंद्र कुमार माँदड ने आज गंगा तट से प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए आम जनमानस से किया अपील

0

जिला अधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने आज गंगा तट से प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए आम जनमानस से किया अपील


जोनल अधिकारी संजय ममगाई जी के नेतृत्व में नगर निगम प्रयागराज द्वारा आयोजित गंगा उत्सव कार्यक्रम में आज प्रयागराज के *जिला अधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़* नगर निगम प्रयागराज द्वारा किए जा रहे IEC गतिविधि में ना सिर्फ शामिल हुए बल्कि हर दुकान दस्तक अभियान, नुक्कड़ नाटक, और प्लास्टिक मुक्त के लिए प्लास्टिक राक्षस बने लोगों के साथ तस्वीरें भी ली और जोनल अधिकारी संजय ममगाई जी से बात करते हुए उन्होंने कहा इस तरह के गतिविधि को ओर बड़े स्तर पर करने की जरूरत है हम सब शामिल होकर इस महाकुंभ को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनायेंगे।

जिला अधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने कहा “प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए नगर निगम प्रयागराज द्वारा की जा रही गतिविधियां सराहनीय है महाकुंभ के क्षेत्र के साथ-साथ जो महाकुंभ के क्षेत्र से दूर है वहां तक भी इस तरह की गतिविधियां संचालित करने की आवश्यकता है ताकि ये स्वच्छता का महाकुंभ पूरे विश्व को एक स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का संदेश दे”

कार्यक्रम के शुरुआत में जोनल अधिकारी संजय ममगाई ने जिला अधिकारी जी का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की उसके बाद सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई और अंत में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने गंगा आरती में शामिल होकर इस महाकुंभ को स्वच्छ,सुंदर ,पवित्र और प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के लिए प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे