December 6, 2024

प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए रविवार को होगा नगर प्रवेशः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के दिशानिर्देशन में निकलने वाली नगर प्रवेश यात्रा में देश विदेश के हजारों संत भाग लेंगे

0

प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए रविवार को होगा नगर प्रवेशः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के दिशानिर्देशन में निकलने वाली नगर प्रवेश यात्रा में देश विदेश के हजारों संत भाग लेंगे

प्रयागराजः प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगा। उस दिन देश विदेश से आए संत प्रयागराज में नगर प्रवेश करेंगे। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि कुंभ महापर्व 3 नवंबर से फरवरी तक चलेगा जिसमें देश-विदेश से लाखों संत व करोडों भक्त भाग लेंगे। संतों का नगर प्रवेश रविवार 3 फरवरी को होगा। साथ ही कुंभ महापर्व के दौरान किसी प्रकार का कोई विघ्न ना आए और किसी को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए रविवार को ही श्री पंच दशनाम जूना अखाडे द्वारा शनिदेव, यमुना व धर्मराज का पूजन किया जाएगा। नगर प्रवेश यात्रा रामापुर से शुरू होगी और श्री मौजगिरिश्री पंच दशनाम अखाडे तक जाएगी। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि के दिशा निर्देशन में नगर प्रवेश यात्रा में रमता पंच, श्री पंच, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा, जूना अखाडा, अखाडा परिषद समेत सभी अखाडों के संत शामिल होंगे। जगदगुरू शंकराचार्य स्वामीनरेन्दानंदसरस्वती जीमहाराज सुमेरुपीठकाशी गुजरात पीठाधीश्वर महेंद्रानंद गिरि महाराज, श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, पूर्व सभापति श्रीमहंत उमा भारती महाराज, श्रीमहंत पृथ्वी गिरि महाराज, श्रीमहंत केदारपुरी महाराज, श्रीमहत सिद्धेश्वर यति महाराज, श्रीमहंत ाप्रेम भारती महाराज, श्रीमहंत शांति गिरि महाराज, श्रीमहंत राम गिरि महााज, श्रीमहंत सिद्धेश्वर गिरि महाराज, श्रीमहंत धनंजय गिरि महाराज, श्रीमहंत मुकुंद पुरी महाराज, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, श्रीमहंत गणपत गिरि महाराज, थानापति धीरज गिरि महाराज, थानापति रवि गिरि महाराज, थानापति मनोज गिरि महाराज, थानापति मुन्ना गिरि महाराज, थानापति कुशपुरी महाराज, रमतापंच के श्रीमहंत निरजंन भारती, श्रीमहंत रामचंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत द्धिजपुरी महाराज, श्रीमहंत मोहन गिरि महाराज, महंत कमल भारती महाराज, महंत तीरथ गिरि महराज, महंत योगदानंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर विद्या चेतन सरस्वती महाराज आदि शामिल होंगे। श्रीमहंत नारायण महाराज पूरे मेले में अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ताइ के रूप में मौजूद रहेंगे। मेले का पूरा प्रबंधन सचिव मोहन भारती महाराज की देखरेख में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे