महज कूछ देर की बारिश से बेहाल हूवे पूरामनोहरदास के लोग, कहीं जलभराव तो कहीं जाम
महज कूछ देर की बारिश से बेहाल हूवे पूरामनोहरदास के लोग, कहीं जलभराव तो कहीं जाम
नगर निगम प्रयागराज में रविवार को शाम छः बजे से लगभग पौने दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश से वार्ड पूरा मनोहरदास के नाली और नाले उफना उठे! चारो तरफ पानी ही पानी नजर आया, निहालपुर अकबरपुर, लकड़ीमंडी से मिलन चौराहा व काली मंदिर तक पानी ही पानी दिखाई पड़ा। मनोहरदास की बगिया, डा नाजिम , डी ब्लॉक, सी ब्लॉक में सड़क पर पानी भर गया। वार्ड पूरा मनोहरदास के साथ क्षेत्र की मुख्य मार्केट अकबरपुर चौराहे से लेकर बैंक बड़ौदा चौराहे तक नाला उफनाने से पटरी से लेकर सड़क और लोगों के घरों तक में पानी भर गया! जो काफी देर तक सड़क व कई घरों में भरा रहा और काफी देर के बाद धीरे धीरे पानी सरक गया।
शहर से लेकर गांव तक रविवार को जोरदार बारिश हुई। दिन में तकरीबन पांच बजे शुरू हुई तो थोड़ी ही देर में बंद हो गई। लगभग पौने छः बजे फिर से उठे बादलों से हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। बारिश के चलते अकबरपुर के पास काली मंदिर परिसर के पास पानी जमा हो गया। कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। नगर निगम खुल्दाबाद जोन गेट से लकड़ीमंडी स्थित मंदिर और कब्रिस्तान की तरफ पानी भर गया। बरसात से जलभराव होने पर नालियां उफना कर सड़क पर बह रही थी जिससे राहगीरों व क्षेत्रवासियों को भी काफी मशक्कत उठानी पड़ी क्षेत्रवासियों ने बताया इस वार्ड की सबसे बड़ी समस्या जलभराव है लेकिन इस मामले में जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदाराना रवैया लोगों के लिए भारी पड़ रहा है लोगों ने बताया कि इन्ही सब कारणों से एक पूर्व पार्षद को हार का मूंह भी देखना पड़ा था तो वहीं मौजूदा पार्षद का भी गैर जिम्मेदाराना रवैया से लोगों में काफी मायुसी है! क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सलाम ने कहा कि क्षेत्र की बागडोर इस समय जिसके हाथ में है वो अभी कुंभकर्णी नींद सो रहे मगर चूनाव के समय जनता भी जवाब देगी?