October 13, 2024

हाथी से बचने निकाली तरकीब तो सांप ने ली जान, तीन मौतें

0

हाथी से बचने निकाली तरकीब तो सांप ने ली जान, तीन मौतें


झारखण्ड गढ़वा जिले के एक गांव में हाथी के हमले के डर से तीन बच्चे एक साथ सो रहे थे. इस दौरान तीनों बच्चों को सांप ने डस लिया. परिजनों को जब पता चला तो वे तुरंत झाड़फूंक करने वाले के पास पहुंचे, जहां दो बच्चों ने दम तोड़ दिया. वहीं तीसरे बच्चे की झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाते समय मौत हो यह घटना गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव में हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार रात की है. यहां हाथी के डर की वजह से 8 से 10 बच्चे अपने घर में एक जगह फर्श पर सो रहे थे. परिवार के अन्य लोग भी थे. इसी दौरान एक जहरीला सांप, जिसे करैत प्रजाति का बताया जा रहा है, घर में घुस आया. सांप ने तीन बच्चों को काट लिया. जब घर के लोगों को इस बारे में पता चला तो तुरंत बच्चों को रात करीब 1 बजे एक तांत्रिक के पास ले जाया गया. इस दौरान दो बच्चों की मौत हो गई. परिवार के लोग तीसरे बच्चे को एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. चिनिया थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान 15 वर्षीय पन्नालाल कोरवा, 8 साल की कंचन कुमारी और 9 वर्षीय बेबी कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इन दिनों हाथी मानव बस्तियों में घुसने लगे हैं. कुछ ग्रामीण स्कूल की छतों पर या गांव में एक जगह इकट्ठे होकर सोने को मजबूर हैं. गांव में हाथी के आतंक के कारण लोग डरे हुए हैं. इसलिए रात में सोने के लिए सुरक्षित जगह पर इकट्ठे हो जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे