September 19, 2024

औड़िहार के पास मनबढ़ों ने नाबालिग को मारपीट कर किया मरणासन्न, थाने के गेट पर पुलिसकर्मी के रोकने पर उससे भी उलझे

0

औड़िहार के पास मनबढ़ों ने नाबालिग को मारपीट कर किया मरणासन्न, थाने के गेट पर पुलिसकर्मी के रोकने पर उससे भी उलझे


गाज़ीपुर सैदपुर नगर के वार्ड 4 निवासी दो किशोरों को मनबढ़ों ने औड़िहार के पास मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना में एक किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है और वाराणसी के बीएचयू में मरणासन्न अवस्था में उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल किशोर के दादा ने थाने में 3 नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। वार्ड 4 निवासी रामबली यादव ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि उनका पोता 17 साल का शुभम यादव पुत्र जनार्दन यादव मेरे साले के पोते 15 वर्षीय प्रिंस यादव पुत्र राधेश्याम यादव व अपने दोस्तों के साथ 26 अगस्त की रात करीब पौने 10 बजे जन्माष्टमी देखने के लिए बाइक से कैथी स्थित मारकंडेय महादेव धाम जा रहे थे। अभी वो गोपालपुर पहुंचे ही थे कि वहां एक कार में मौजूद सैदपुर नगर निवासी कुछ मनबढ़ किस्म के लड़के बाइक को रोककर दोनों को पकड़ने की कोशिश करने लगे। जिसके चलते दोनों वापिस भागने लगे और भागकर वो औड़िहार व जौहरगंज के बीच में पहुंचे थे कि मनबढ़ों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों को लाठी डंडे व हॉकी से मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया, साथ ही शुभम के सिर पर कथित रूप से कट्टे की बट से भी मार दिया। घटना में शुभम के सिर में बुरी तरह से चोट आई और उसके दोनों हाथ टूट गए। घटना के बाद वहां से गुजर रहे किसी अज्ञात व्यक्ति ने शुभम को थाने के गेट तक छोड़ा। तहरीर में लिखित रूप से आरोप लगाया कि इसके बावजूद मनबढ़ों का हौसला इस कदर बुलंद रहा कि वो थाने के गेट तक पहुंचकर उसे मारते रहे। वहां सिविल कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मी ने बचाने का प्रयास किया तो मनबढ़ उससे भी भिड़ गए। जिसके बाद अंदर से और पुलिसकर्मी आ गए और उन्हें पकड़कर थाने में ले गए। 3 के खिलाफ नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी युवक गोलबंद किस्म के हैं और आए दिन हाईवे पर लूटपाट आदि करते रहते हैं। पीड़ित ने तहरीर में पोते व उसके दोस्त का मोबाइल भी छीन लेने का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया कि शुभम को सीएचसी ले जाया गया था, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। वो बीएचयू में जीवन और मौत से लड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *