September 18, 2024

रात 12 बजे हुआ कान्हा का प्राकट्य झूम उठे भक्त जयकारों से गूंज उठी मथुरा नगरी

0

रात 12 बजे हुआ कान्हा का प्राकट्य झूम उठे भक्त जयकारों से गूंज उठी मथुरा नगरी

मथुरा पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे उत्साह के साथ मनाई जा रही है। रात 12 बजते ही सभी जगहों पर कान्हा का प्राकट्य हुआ। मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में कान्हा का जन्म होते ही पुष्पवर्षा की गई। मथुरा नगरी जयकारों से गूंज उठी। कान्हा के भक्त भाव विभोर होकर झूम रहे हैं।
वहीं, भव्य तरीके से रंग बिरंगी लाइट के जरिए सजाई गई से मथुरा नगरी में कान्हा के प्राकट्य के साथ ही जन्म महोत्सव कार्यक्रम जारी है। पद्मकान्ति पुष्प बंगले में शास्त्रीय विधि और मंदिर परंपराओं के मुताबिक जन्म महोत्सव मनाया जा रहा है। यहां देश-विदेशों से कृष्ण भक्त अपने आराध्य के जन्म महोत्सव में शामिल हुए हैं। सभी भजन कीर्तन करते हुए झूम रहे हैं।
वहीं, बिना तय कार्यक्रम के रविवार देर शाम वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। शयन आरती से ठीक पहले मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठाकुरजी की अद्भुत छवि को अपलक निहारते नजर आए। उनके साथ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा सहित पुलिस प्रशासन के अफसर मौजूद रहे।सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर बांके बिहारी मंदिर के आस-पास सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे।
वहीं, मथुरा में सोमवार शाम श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव समिति की ओर से धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकियों के दर्शन कर भक्तजन मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे। इसका जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं, आज शाम 6 बजे से श्रीकृष्ण लीला महोत्सव समिति की ओर से परंपरागत शोभायात्रा भरतपुर गेट से से शुरू होगी। ये शोभायात्रा होलीगेट, छत्ता बाजार, स्वामीघाट, चौक बाजार, मण्डी रामदास, डीगगेट होते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे