एंटीकरप्शन टीम ने एबीएसए को 25हजार की घूस लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार
*बाँदा* – एंटीकरप्शन टीम ने एबीएसए को 25हजार की घूस लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार,
जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक से एबीएसए 25हजार की ले रहा था घूस तभी टीम ने एबीएसए को किया गिरफ्तार,
फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगाकर शिक्षक को करवाया था सस्पेंड बहाली के लिए मांग रहा था 25हजार की रिश्वत,
शिक्षक ने एंटीकरप्शन से शिकायत कर 25हजार की रिश्वत लेते एबीएसए रविन्द्र वर्मा को रंगेहाथों कराया गिरफ्तार,
एबीएसए रविन्द्र वर्मा को एंटीकरप्शन टीम लेकर पहुंची कोतवाली नरैनी कराया मुकदमा दर्ज,
शिकायतकर्ता शिक्षक देशबंधु रुपौलिहा के साथ मौजूद रहे साथी शिक्षक,
टीम आरोपी को लेकर झांसी हुई रवाना,
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नरैनी कस्बे की घटना।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता