रक्षा बंधन पर्व से पहले त्योहारी बाजार में चला अतिक्रमण अभियान दुकानें लगी नही फिर भी अवैधानिक तरीके से वसूला जुर्माना एक एक हजार
रक्षा बंधन पर्व से पहले त्योहारी बाजार में चला अतिक्रमण अभियान दुकानें लगी नही फिर भी अवैधानिक तरीके से वसूला जुर्माना एक एक हजार
प्रयागराज सिविल लाइन्स एम जी मार्ग पर चला नगर निगम का अतिक्रमण अभियान।दुकाने सजी नही नगर निगम दस्ते ने अवैधानिक तरीके से वसूला प्रत्येक दुकानदार से एक हजार जुर्माना । सूचना मिलते ही टाऊन वेंडिंग कमेटी सदस्य/ प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी व मुकेश सोनकर को मौके स्थल पर पंहुच कर पीएम स्वनिधी लाभाथी दुकानदारो से वार्त की जुर्माने की रसीद देखी पता चला नगर निगम का फरेब चला अतिक्रमण अभियान रसीद स्वास्थ विभाग द्वारा गंदगी फैलाने की दी। आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन, महरानी लक्ष्मी बाई पथ विक्रेता संघ (महिला) त्योहारी बाजार सिविल लाइन्स के मा० प्रधान मंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम स्वनिधी लाभार्थी दुकानदार नगर आयुक्त को त्योहार तक अतिक्रमण अभियान रोकने का मांग पत्र सौपेंगे । वार्ता में रंजीत दास सुरेश सोनकर मो आरिफ प्रकाश कृष्ण कुमार शर्मा जय प्रकाश अलका सेंगर इंदिरा देवी विपिन राजकुमार मोनू सोनकर अजय सोनी मौजूद रहे।