मां ने अपने चार साल की मासूम को फांसी लगाकर हत्या कर दी और उसके बाद वह भी फांसी के फंदे मे झूल गई
मां ने अपने चार साल की मासूम को फांसी लगाकर हत्या कर दी और उसके बाद वह भी फांसी के फंदे मे झूल गई
मां ने अपने चार साल की मासूम को फांसी लगाकर हत्या कर दी और उसके बाद वह भी फांसी के फंदे मे झूल गई
छतरपुर के घुवारा मे एक मां ने अपनी चार साल की बेटी के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ,घटना गंज मुहल्ले की है जहां नगर परिषद मे स्वीपर के पद पर तैनात कर्मचारी की पत्नी ने उस समय फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ,जब उसकी 14 साल की बेटी घर पर मौजूद थी ,मृतिका के हाथ मे मेहंदी लगी थी और मां ने अपने चार साल की मासूम को फांसी लगाकर हत्या कर दी और उसके बाद वह भी फांसी के फंदे मे झूल गई ,बडी बेटी को शक हुआ तो उसने अपने पिता को फोन करके बुलाया और जब तक उससे फांसी से उतार कर टीकमगढ़ जिले के बडागांव अस्पताल तक ले गये तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ,बताया जा रहा है मृतिका के पति को तीन महीने से वेतन नही मिला था जिसकी वजह से वह तनाव मे रहती थी ,यही कारण से उसने यह आत्मघाती कदम अपनी मासूम बेटी के साथ उठा लिया ,पुलिस ने दोनो मौतो पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी