बहु के प्रेमी का कत्ल ससुर व बहु ने मिलकर किया, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा
बहु के प्रेमी का कत्ल ससुर व बहु ने मिलकर किया, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा
बहु के प्रेमी का कत्ल ससुर व बहु ने मिलकर किया, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा
सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता, सुनियोजित तरीके से व्यक्ति की हत्या करने वाले बहु व ससुर को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया गया है। मामले का खुलासा एएसपी कालू सिंह ने किया। पिछले दिनों 22 वर्षीय अरविंद चौहान का शव नहर में मिलने के बाद परिजनों ने विशेष समुदाय के लोगों पर हत्या कर शव नहर में फेके जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था साथ ही स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी समेत स्टॉप के लोगो पर समुदाय विशेष के लोगो के साथ मिलकर हत्यारोपीयों द्वारा गांजा बेचने का भी आरोप लगाया था और आठ घंटे तक शव पुलिस को नहीं उठाने नहीं दिया गया था।
एएसपी कालू सिंह ने बताया कि आवेदक छोटेलाल
फ्तारी के लिए पुलिस अधीक्ष डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा टीm की गया था। वही आज सुबह 07.45 बजे एसओजी टीम व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर मामले की जांच के दौरान उषा पत्नी सुरज उर्फ बग्गड़ उम्र 30 वर्ष का अवैध संबंध मृतक अरविंद चौहान से होने की वजह से ससुर व बहु द्वारा अरविंद चौहान रस्सी के सहारे हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया। दोनो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया की मृतक अरविन्द चौहान का अभियुक्ता उषा देवी के साथ अवैध सम्बन्ध था । आरोपी उषाj देवी द्वारा पिछले कुछ समय से मृतक अरविन्द का विरोध करने के बावजूद घर पहुचा जाता था । दिनांक 17 जुलाई को आरोपी उषा देवी व उसके ससूर मुन्नू द्वारा मिलकर नायलान की रस्सी से गला घोट कर मृतक अरविन्द चौहान की हत्या कर दी गयी तथा शव को सुनियोजित तरीके से नहर में फेक दिया गया
Www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा