September 18, 2024

मुख्यमंत्री से सैकड़ों किसानो ने गोरखपुर पहुंचकर जनता दरबार में अधिकारियों का किया शिकायत , जिले के अधिकारियों के हाथ पांव फूले

0

मुख्यमंत्री से सैकड़ों किसानो ने गोरखपुर पहुंचकर जनता दरबार में अधिकारियों का किया शिकायत , जिले के अधिकारियों के हाथ पांव फूले

सोनभद्र जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के भैसवार गांव के सैकड़ों किसान गलत चकबंदी होने से नाराज होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने गोरखपुर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर चकबंदी अधिकारी, लेखपाल व जिला प्रशासन की शिकायत दर्ज कराया जिसके बाद सोनभद्र जिला प्रशासन का हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में डीएम ने आज भैसवार गांव के किसानों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी।

वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहल पर आज सैकड़ों किसान अपनी समस्याओं व अपनी मांगो को लेकर राबर्ट्सगंज स्थित कलेक्ट्रेट भवन में डीएम से मिलकर क्रमबंध तरीके से अपनी शिकायत दर्ज कराया। वही डीएम ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल समेत चकबंदी विभाग से जुड़े तीन कर्मचारियों को हटा दिया है और चकबंदी अधिकारी को आदेश दिया कि किसानो की सभी समस्याओं को सुनते हुए चकबंदी किया जाए जो भी गलत हुआ है उसे दुरुस्त किया जाए।

वहीं मामले में पीड़ित किसानो ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए अपनी जमीन को बचाने की गुहार लगाई और जिला चकबंदी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। किसानो ने बताया कि 500 बीघे वन भूमि को अधिकारीयों के मिली भगत से दबंगों ने बेंच कर किसानो के लगभग 500 बीघे जमीन की डबल डबल खतौनी बना कर दबंगों के नाम किया जा रहा है। हमलोग मुख्यमंत्री के जनता दरबार गोरखपुर में इस मामले की शिकायत किए तब जानकर आज जिलाधिकारी हमलोगो की जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है।

Www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे