September 18, 2024

7 राज्य के 13 विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रचंड बहुमत से जीत की खुशी में कांग्रेस ने लड्डू बांट कर मनाया खुशी

0

7 राज्य के 13 विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रचंड बहुमत से जीत की खुशी में कांग्रेस ने लड्डू बांट कर मनाया खुशी

कौशांबी कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन की सात राज्यों के 13 विधानसभा में प्रचंड बहुमत जीत की खुशी में जिले के चरवा नगर पंचायत में कांग्रेस नेताओं ने लड्डू खिलाकर ग्राम वासियों व नगर वासियों के साथ मिलकर जश्न मनाया जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि यह जो 7 राज्यों में इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस पार्टी की 13 विधानसभा में प्रचंड बहुमत से जीत हुई है यह जीत लोकतंत्र की जीत है यह जीत संविधान बचाने की जीत है यह जीत युवा, छात्र और महिलाओं की जीत है जिनके भविष्य के साथ भाजपा सरकार ने खिलवाड़ किया है मैं कौशांबी जिले के सभी देवतुल्य जनता को इस जीत की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।इस मौके पर कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी “आजाद” ने कहां की इस जीत की बधाई मैं अपने जननायक नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देना चाहूंगा कि आपने सदन में मजलूम और बेसहारा की आवाज को उठाया और मैं 7 राज्यों की सभी सम्मानित जनता को यह बधाई देना चाहूंगा कि अपने लोकतंत्र को बचाने में अपना मतदान दिया सभी को बहुत-बहुत बधाई।युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी ने कहा कि सात राज्यों की जनता ने भाजपा सरकार को करारा जवाब दिया है कि यह देश भाईचारा एकता से चलता है यह देश प्रेम और सौहार्द से चलता है जिसका जीता जागता सबूत इन 7 राज्य और 13 विधानसभा के चुनाव में जनता ने दिया मैं 7 राज्य की देव तुल्य जनता को इस जीत की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष चरवा निक्की पाण्डेय ने किया इस जश्न की खुशी में कौशांबी जिले के वरिष्ठ नेता राम बहादुर त्रिपाठी महेंद्र मिश्रा ,अशोक पाण्डेय (सभासद) नूरुद्दीन जमा, निक्की पाण्डेय, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव उदय यादव, मोहम्मद मसरूर(शाहरुख), उज्वल यादव नेवादा, हेमंत रावत , गुड्डू रैदास, रामप्रकाश, अरविंद यादव, शिवकुमार, पवन यादव छेदीलाल पाल ,अजय सिंह विनोद सरोज, विकास राजपूत, रमेश गौतम और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे