December 2, 2024

अपनी जमीन तक पहुंचने के लिए चकरोड की चाहत पड़ी भारी, अपनी मां के कहने पर भतीजे ने चाचा की कनपटी पर मारी गोली

0

अपनी जमीन तक पहुंचने के लिए चकरोड की चाहत पड़ी भारी, अपनी मां के कहने पर भतीजे ने चाचा की कनपटी पर मारी गोली


जखनियां। भुड़कुड़ा थाना क्षत्र के घटारो गांव में पुराने जमीनी विवाद में भतीजे ने अवैध तमंचे से गोली मारकर अपने चाचा की हत्या कर दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोली मारने के बाद भी हत्यारा नहीं रूका और उसने खुद को पकड़ने आ रही मृतक की दो भाभियों के सिर पर तमंचे के मुठिया से वार कर उन्हें घायल कर दिया और फरार हो गया। गांव में कई साल पुराने जमीनी व चक मार्ग बनाने को लेकर विमलेश चौहान 24 पुत्र शंकर चौहान का विवाद चल रहा था। जिसके चलते आए दिन दोनों पक्षों में बहस व झगड़ा होता रहता था। कई बार मामला थाने भी पहुंचा था लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका था। 4 माह पूर्व भी मामला थाने तक गया था। इस बीच आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे विमलेश बारिश के पानी से बचाव के लिए चकमार्ग पर मिट्टी फैला रहा था। जिसके चलते दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच गाली गलौज शुरू हो गया। इस बीच उसकी मनबढ़ पट्टीदार बिंदू देवी पत्नी इंद्रदेव अपने मनबढ़ बेटे बिट्टू चौहान को ललकारने लगी और कहा कि आज गोली मारकर विमलेश का काम खत्म कर दो। जिसके बाद बिट्टू अंदर से तमंचा लेकर आया। इसके बाद बिट्टू की बहनों ने आकर विमलेश को पकड़ लिया और बिट्टू ने विमलेश की कनपटी पर गोली मार दी। जिससे विमलेश वहीं ढेर हो गया। इस बीच तमंचा देखकर मृतक की बड़ी भाभी सुनीता व ईनावती हत्यारे बिट्टू को पकड़ने दौड़ीं तो बदमाश ने उन दोनों को तमंचे के मुठिए से सिर पर मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। इधर अपने घर भागने के बाद हत्यारा बिट्टू, अपनी मां बिंदू व भाई पिंटू के साथ बाइक से फरार होने जा रहे थे लेकिन जल्दबाजी में बाइक घर के बाहर ही फिसल गई और वो सभी गिर गए। इसके बाद गाड़ी को वहीं छोड़कर पैदल ही तमंचा लहराते हुए बेसो नदी की तरफ हथियाराम गांव में फरार हो गए। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा लेकिन परिजनों ने रोक दिया। इसके घंटों बाद एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि 4 माह पूर्व भी मनबढ़ों ने मारा था तो मामला थाने पर गया था। इस मामले में मृतक की भाभी सुनीता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बिंदू देवी समेत चिंटू व पिंटू के खिलाफ कार्रवाई की थी। मृतक की बड़ी भाभी सुनीता ने बिलखते हुए बताया कि इस चक मार्ग के लिए तहसील व थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक के यहां तक गुहार लगा चुकी थी। लेकिन कुछ नहीं हो सका। बताया कि आबादी की जमीन का बंटवारा हुआ था और बंटवारे में विमलेश की जमीन अंतिम छोर पर मिली थी। जिसके चलते वो अपनी जमीन तक पहुंचने के लिए एक चकमार्ग बनवाना चाहता था। लेकिन हत्यारा बिट्टू व पिंटू उसी चकमार्ग में अपना मकान बनाने के लिए पिलर बनाकर रास्ता रोक दिए थे। मृतक विमलेश चार भाइयों में सबसे छोटा था और गुजरात के राजकोट में प्राइवेट नौकरी करता था। अगले शनिवार यानी दो दिन बाद रिश्तेदारों विमलेश नौकरी पर जाने वाला था। इसके पहले ही हत्यारे ने उसकी हत्या कर दी। मृतक विमलेश दो पुत्र छोड़ गया है, जिसमें एक 3 व दूसरा सिर्फ 6 माह का दुधमुंहा है। घटना के बाद एसपी ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिवार के साथ न्याय करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिया। हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति बन गई। जिसके बाद कई थानों की फोर्स गांव में मौजूद थी। बाद में काफी पुलिसकर्मियों को गांव में तैनात कर दिया गया। एसडीएम कमलेश सिंह भी मौके पर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे