September 18, 2024

ऑनर किलिंग? बहन ने 4 माह पहले क़ी थी इंटर कास्ट लव मैरिज नाराज़ भाई ने बहन क़ी ससुराल मे जाकर कर डाली हत्या सास और ननद को गोली लगी

0

ऑनर किलिंग? बहन ने 4 माह पहले क़ी थी इंटर कास्ट लव मैरिज नाराज़ भाई ने बहन क़ी ससुराल मे जाकर कर डाली हत्या सास और ननद को गोली लगी

हरियाणा के कैथल मे बहन कोमल के प्रेम विवाह से नाराज़ नाबालिग भाई ने बहन क़ी ससुराल पहुंच बहन क़ी गोलियां मारकर हत्या कर दी । कोमल को हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी। सुरक्षा को धता बता इस घटना को अंजाम दिया गया।गांव क्योड़क निवासी युवती कोमल ने इसी साल फरवरी में नानकपुरी कॉलोनी निवासी युवक अनिल के साथ प्रेम विवाह किया था। युवती के परिजन इस प्रेम विवाह से नाखुश थे। बुधवार दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार युवकों ने नवविवाहिता कोमल के घर में घुसकर कई राउंड फायर किए। गोली लगने से 22 साल की कोमल की मौत हो गई। जबकि उसकी ननद अंजलि और सास कांता गंभीर रूप से घायल हो गए। हत्या करने वाले एक किशोर क़ी पहचान कोमल के भाई के रूप मे हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे