सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जा,रास्ता हुआ बाधित जिलाधिकारी से शिकायत
सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जा,रास्ता हुआ बाधित जिलाधिकारी से शिकायत
बांदा – सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जा,रास्ता हुआ बाधित जिलाधिकारी से शिकायत।
मना करने पर भी नहीं लग पा रहा है निर्माण कार्य में रोक। दो दर्जन मोहल्ले वासियों ने पहुंचकर डीएम से की कार्रवाई करने की मांग। सरकारी रास्ते के साथ-साथ नाली पर दबंग ने करवाया फाउंडेशन। मोहल्ले वासियों का आरोप एक बिस्वा खरीदी जमीन चार विश्वा में किया कब्जा। रास्ता बंद हो जाने से आवागमन में होगी दिक्कत, स्थानीय लोगों ने दी जानकारी। अभी भी जारी है निर्माण कार्य मोहल्ले वासियों के मना करने पर भी नहीं मान रहा है दबंग। पहले भी मोहल्ले वासियों ने की थी शिकायत नहीं हुई अभी तक कार्रवाई। कार्यवाही न होने पर मोहल्ले वासियों ने दिया अनशन करने का अल्टीमेटम। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बंगाली पुरा पंकज नाले के पास का है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता