September 21, 2024

थरवई में दरोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या

0

थरवई में दरोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या

*प्रयागराज। थरवई क्षेत्र के 40 नंबर गोमती के निकट एक क्लीनिक में बनारस में तैनात दरोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई,,, गोली मारने के बाद क्लिनिक संचालक मौके से बाइक लेकर भाग निकला,,,पंकज यादव पुत्र बद्री प्रसाद यादव उम्र 27 वर्ष निवासी हसनपुर कोरारी सराय चंडी थाना थरवई का मूल निवासी है,,, शहर के तेलियरगंज स्थित मकान में परिवार के अन्य लोग भी रहते हैं,,, पंकज यादव क्षेत्र के 40 नंबर गोमती नई बस्ती में मकान बनवा रहा था,,,मकान के समीप ही जन कल्याण चिकित्सालय स्थित है,, इसी अस्पताल में बुधवार की सुबह अस्पताल के संचालक ने गोली मारकर हत्या कर मौके से बाइक लेकर भाग निकला,, घटना की सूचना पर थरवई व फाफामऊ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,, मृतक पंकज यादव दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा है,,,मृतक का छोटे भाई अमित यादव घटनास्थल पर पहुंचा हुआ था,,घटना के बारे में अभी कुछ बात नहीं पा रहा था,,,पंकज का कुछ दिन पूर्व यहां के स्थानीय लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,,,एसीपी थरवई जंग बहादुर यादव ने कहा की घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *