केऔसुब ईकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्द में धूमधाम से मनाया गया संरक्षिका स्थापना दिवस एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
केऔसुब ईकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्द में धूमधाम से मनाया गया संरक्षिका स्थापना दिवस एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दिनांक 26 अगस्त 2023 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई आरएचएसटीपीपी रिहान्दनगर बिजपुर में संरक्षिका स्थापना दिवस उत्सव के क्रम में दिनांक 26.08.23 को इकाई प्रभारी श्री प्रदीप कुमार उप कमांडेंट एवं संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा के मार्गदर्शन में केऔसुब के परेड ग्राउंड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की खूबसूरती यह रही कि इसके आयोजन में शामिल सभी कलाकार केऔसुब के कर्मी तथा उनके परिवारजनों द्वारा ही कार्यक्रम को रंगारंग बनाया गया कार्यक्रम के दौरान सभी कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि सभी संरक्षिका सदस्या एंव केऔसुब क्रमिक के परिवारजनों बच्चों झूम उठे तथा कार्यक्रम को पूरा लुफ्त उठाए।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न प्रकार के कलाओं को प्रस्तुत करने वाले केऔसुब क्रमिक के परिवारजनों और बच्चों जो प्रतिभागी थे उनको संरक्षिका अध्यक्षा एवं अन्य संरक्षिका सदस्यो द्वारा पुरस्कृत किया गया।अन्त में संरक्षिका अध्यक्षा के द्वारा सभी उपस्थित केऔसुब परिजनों को बधाई देते हुए बतायी कि इस तरह के क्रायक्रम दैनिक कार्यों से तनाव मुक्त के लिए किया जा रहा है अगर हम केऔसुब के परिवार खुश रहते हुए अपने बल सदस्यो को काफी उत्साहित एवं अत्यंत खुशी दे सकते हैं जिससे बल सदस्य अपने कर्तव्य का निस्पादन और बेहतर कर सके।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कमांडेंट श्री देवचंद्र ,निरिक्षक/कार्य -एम पि यादव,निरिक्षक/कार्य – यु.बी.मिश्रा,निरिक्षक/कार्य – सि.डुन्डुग,निरिक्षक/कार्य -कमलेश कुमार सिंह,निरिक्षक/अग्नि -अवधेश कुमार,उप निरीक्षक/कार्य -किशन सिंह एंव संरक्षिका सदस्यो में आरती यादव,निशा देवी,रिकी कुमारी,मिनू सिंह लक्ष्मी देवी,किरण देवी, शालिनी देवी,सुलेखा, महिला/आरक्षक खुशनुमा,महिला/आरक्षक नर्सिंग बानौ साथ संरक्षिका अध्यक्षा संगीता वर्मा का रहा।