November 9, 2024

छात्रों ने मदरसा इमामिया अनवारुल उलूम के शिक्षकों संग शत् प्रतिशत मतदान की ली शपथ

0

छात्रों ने मदरसा इमामिया अनवारुल उलूम के शिक्षकों संग शत् प्रतिशत मतदान की ली शपथ

प्रयागराज मदरसा इमामिया अनवारुल उलूम में मतदान जागरूकता अभियान के तहत छात्रों व अध्यापकों ने प्ले बोर्ड पर लिखे विभिन्न प्रकार के स्लोगन जैसे लोकतंत्र की हो पहचान शत् प्रतिशत हो मतदान ,वोट देना कर्तव्य भी अधिकार भी ,उम्र अठारह हो गई पूरी-वोट डालना है ज़रुरी के द्वारा जागरुक करने के साथ मतदान की अपील की। छात्रों अध्यापकों अभिभावकों के साथ प्रयागराज के मानिंद नागरिकों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई।मदरसा प्रबन्धक मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी चूनाव को एक पर्व की तरहां मनाने की बात कही।कहा पहले वोट बाद पेट पूजा यही हम सब का ध्येय होना चाहिए। मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ,मौलाना मोहम्मद अब्बास ,मौलाना जौहर अब्बास ,मौलाना मोहम्मद ताहिर , मौलाना शहरयार हुसैन , मौलाना कल्बे अब्बास मेरठी , मौलाना अम्मार ज़ैदी , मौलाना ज़रगाम हैदर ,हसन नक़वी ,खुशनूद रज़ा रिज़वी ,जावेद रिज़वी करारवी ,शौज़ब रिज़वी ,बेलाल हैदर जैदी , मुन्तजिर मेंहदी , मुनव्वर हुसैन ,क़मर अब्बास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे