छठे चरण के चुनाव के लिये थम गये प्रचार, अन्तरराष्ट्रीय सीमायें हुई सील
सिद्धार्थनगर। आज शाम से थम गया चुनाव प्रचार, आज से अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील,
5 से अधिक व्यक्ति नहीं हो सकेंगे इकट्ठा,
अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे शराब की दुकानें,
चुनाव को सकुशल करने के लिए 30 जोनल मजिस्ट्रेट, 209 सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए तैनात,
जिले में 1604 बूथ, 2178 मतदान स्थल, 31 क्रिटिकल बूथ और 64 अति संवेदनशील मतदान स्थल है,
सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस वालों की तैनाती।