December 6, 2024

मण्डावर सरपंच पर जानलेवा हमला व मस्टर रोल फाड़ने का मामला

0

मण्डावर सरपंच पर जानलेवा हमला व मस्टर रोल फाड़ने का मामला

सरपंच संघ ने दिया जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन, अभियुक्त पर कानूनी कार्यवाही की मांग

अभियुक्त सेहसा सिंह शराब माफिया के साथ आदतन अपराधी

सरपंच प्यारी व परिवार को सुरक्षा देने की मांग

 

मण्डावर। जसमन्द सरपंच संघ जिला अध्यक्ष संदीप श्रीमाली व प्रदेश प्रतिनिधि चंद्रभान सिंह चूंडावत, योगेंद्र सिंह बनेडिया के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, राजसमन्द जिले की सभी ब्लॉक के पदाधिकारी व सरपंचो ने विगत दिनों भीम पंचायत समिति अंतर्गत, देवगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मण्डावर की सरपंच श्रीमती प्यारी कुमारी पत्नी जसवंत सिंह पर जान लेवा हमले व नरेगा मस्टर रोल फाड़ने को लेकर आरोपी शराब माफिया, आदतन अपराधी सेहसा सिंह पर कानूनी कार्यवाही करते हुए, गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर राजसमन्द व पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के नाम ज्ञापन दिया। इस अवसर पर नोक लाल कुमावत, भंवरलाल सरगरा, गणेश कुमावत समेत भीम, देवगढ़, आमेट, कुंभलगढ़, राजसमन्द, रेलमगरा, खमनोर देलवाड़ा पंचायत समिति के सरपंच, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

यह है घटना

रविवार 19 मई को दोपहर 3 बजे सरपंच प्यारी कुमारी पंचायत कार्यालय जा रही थी, इस दौरान आरोपी सेहसा सिंह ने रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने अपने पति को बुलाया। इसके बाद साय 5.30 बजे सरपंच प्यारी कुमारी ग्राम पंचायत परिसर में ग्रामीणों के साथ जन समस्या संबंधी कार्य का निर्वहन कर रही थी । इस वक्त अभियुक्त सेहसा सिंह पुत्र राम सिंह जाति रावत, निवासी चतरपुरा , राजसमन्द गाली गलौच करता हुआ आया और आते ही टेबल पर पड़े मस्टर रोल पर झपट्टा मारा। जिससे मस्टर रोल संख्या 5901 से 5908 तक कुल 8 मस्टर रोल क्षतिग्रस्त ( फाड़) दिए और मारपीट करने लग गया । इसके बाद नियोजित तरीके से बाहर जाकर लठ लेकर सरपंच प्यारी कुमारी को जान से मारने के लिए वार किया लेकिन उस वक्त उनके पति जसवंत सिंह वहीं पर थे जो बीच बचाव किया। जिससे प्यारी कुमारी को चोट नहीं आई, नहीं तो प्यारी कुमारी को जान से मार देता। अभियुक्त के द्वारा सरपंच प्यारी कुमारी के साथ मारपीट करने, मस्टर रोल को फाड़ने, राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण अभियुक्त के विरुद्ध कानून कार्यवाही व गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही मांग की अभियुक्त सेहसा सिंह व इसके सहयोगियों से सरपंच प्यारी कुमारी व पूरे परिवार को सुरक्षा का ख़तरा भी है , सरपंच प्यारी कुमारी के परिवार को सुरक्षा प्रदान करावे।

तीन महीने पूर्व कार पर भी हुआ था हमला

तीन माह पूर्व 13 – 14 फरवरी की रात को सरपंच प्यारी कुमारी की कार हमला हुआ था और कार के सारे शीशे फोड़ दिए। इस दौरान कीमती दस्तावेज व सामान चुरा लिया। जिसकी रिपोर्ट भी पूर्व में पुलिस थाना देवगढ़ के समक्ष पेश की जिसकी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है

शराब माफिया व आदतन अपराधी है अभियुक्त

अभियुक्त शराब माफिया होकर शराब बंदी की ग्राम पंचायत मंडावर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का विक्रय करता है । जिसका विरोध मण्डावर सरपंच द्वारा हमेशा किया जा रहा है । जानकारी के अनुसार मण्डावर में शराबबंदी अभियान 2017 से लगातार विवाद चल रहा है। मण्डावर में शराब बिक्री को लेकर सरपंच समय समय पर अभियुक्त की शिकायत करती रहती है जिससे अभियुक्त पिछले 8 वर्षों से दुश्मनी पाले हुए है। अभियुक्त आदतन अपराधी है गांव में कई लोगों से लडाई, झगड़ा कर रखा है , इस पर कई मुकदमे दर्ज है।

इनका कहना

तीन महीने में मेरे पर दो बार जानलेवा हमला होने से सदमें में हूँ। फरवरी में मेरी कार पर हमला कर दिया। उसके हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर है। उस सदमें से उभर ही नही पाई मेरे पर दूसरी बार हमला हो गया। मेरे पति बीच बचाव नही करते तो मेरी जान चली जाती।

रिपोर्ट एल के सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे