12 साल का मासूम बच्चा दीपक अपनी मां की जान बचाने के लिए लोगो से गुहार लगा रहा है
12 साल का मासूम बच्चा दीपक अपनी मां की जान बचाने के लिए लोगो से गुहार लगा रहा है
रेणुकूट नगर पंचायत क्षेत्र में निवास कर रही असहाय महिला जो अपनी बीमारी को लेकर पीड़ित है इस महिला का मासूम बच्चा दीपक अपनी मां की जान बचाने के लिए दर-दर भटक रहा है लोगों के आगे गुहार लगा रहा है ।
ताकि अपनी मां की जान बचा सके । दीपक के पिता की मृत्यु कुछ वर्ष पहले ही हो चुकी है । दर-दर एक उम्मीद से वह भटक रहा है की सभी के सहयोग से उसकी मां की जान बचाई जा सके । दीपक व दीपक की मां आर्थिक रूप से बेहद ही कमजोर परिवार है । महीने में मिलने वाले राशन से घर का खर्चा चलता है । मां की गंभीर बीमारी को लेकर मासूम बच्चा परेशान है। कुछ समाज सेवकों द्वारा उनकी मदद की गई। पीड़ित महिला द्वारा बताया गया की यह बीमारी बचपन से थी जो अब जाकर 6 महीने पहले से फैलते हुए गंभीर रूप ले लिया महिला द्वारा बताया गया कि परिवार में महिला के बेटे के अलावा और कोई सदस्य नहीं है पति और सास की मृत्यु पहले ही हो चुकी है आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह अपने इकलौते सहारे बेटे की चिंता करते हुए लोगों से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा