April 24, 2025

30 साल के युवक ने 50 वर्ष की लिव इन पार्टनर को पीट पीटकर मार डाला रात भर लाश से लिपटकर सोता रहा

0

30 साल के युवक ने 50 वर्ष की लिव इन पार्टनर को पीट पीटकर मार डाला रात भर लाश से लिपटकर सोता रहा

नोएडा में 30 साल की उम्र के लिव इन पार्टनर गौतम ने अपनी 50 साल की प्रेमिका विनीता को बेरहमी के साथ पीटकर मार डाला। गौतम को शक था की उसकी दोस्त कई अन्य युवकों के साथ रिलेशन में है। पति की मौत के बाद विनीता ने अपना घर छोड़ दिया था.. अपने से 20 साल छोटे गौतम के साथ रहना तय किया। मगर पुराने दोस्तों को नहीं छोड़ पाई। इसी शक में गौतम ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। आरोपी गौतम अरेस्ट है। हत्या के बाद गौतम लाश को लिपटकर सो गया था.. सुबह खुद ही पुलिस को कॉल करके मर्डर की सूचना दी।
गौतम ने पुलिस को बताया कि रात को वो शराब पीकर घर लौटा।विनीता ने उसे शराब पीने को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई. फिर उनके बीच वही बात शुरू हो गई. गौतम उसे कहने लगा कि मैंने तुम्हारी खातिर सबको छोड़ दिया और तुम बाकी मर्दों के साथ भी संबंध बनाती हो. ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं. इस बात पर विनीता भी उससे भिड़ गई. तभी तैश में आकर गौतम ने उसे खूब पीटा. जिससे उसकी मौत हो गई. गौतम ने कहा, ‘मुझे लगा कि विनीता बस बेहोश हुई है. मैं भी नशे में था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *