रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज में यात्री सामान की चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तारी किया
रेलवे सुरक्षा बल ने प्रयागराज में यात्री सामान की चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तारी किया
प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के उप निरीक्षक, ओमवीर सिंह एवं राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज के उप निरीक्षक, गुलाम खान द्वारा यात्री सामान की चोरी की रोकथाम व चोरी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु हेतु चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 01 से एक शातिर चोर नजफ अब्बास पुत्र श्री जब्बार अली, निवासी 146 सुलतानपुर,थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज को यात्रियों से चुराए गए 02 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया l सुरक्षा बलों द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्त के विरुद्ध 02 मुकदमें पहले से पंजीकृत हैं. अभियुक्त के पास से 30,000 रुपये मूल्य के 02 मोबाइल बरामद किया गए. अभियुक्त मौका पाकर सोए हुए यात्रियों का सामान चोरी कर लेते थे.