March 26, 2025

पीएम मोदी 22 को प्रयागराज आएंगे, अमित शाह उतरँगे मेजा तो योगी संभालेंगे करछना

0

पीएम मोदी 22 को प्रयागराज आएंगे, अमित शाह उतरँगे मेजा तो योगी संभालेंगे करछना


प्रयागराज। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आज कोरांव के चौधरी शिव जोखन इंटर कालेज में आयोजित सम्मेलन में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने वर्चुअल संवाद कर लोगों से आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव में कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को भरी मतों से जिताने का आग्रह अपने समाज के लोगों से किया और कहा की सरदार पटेल जी के आदर्शों पर चलकर भाजपा ने सबसे बेहतर काम किया है और हमारे समाज का सबसे ज्यादा सम्मान दिया गया इसी आधार पर आज हमारा समाज भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.आप सभी लोग जी जान से जुटकर कमल खिलाएं और जल्द ही आप सबके बीच आऊंगी आशीर्वाद लेने.
शहर दक्षिणी की एक कामकाजी बैठक में राष्ट्रीय महासचिव डा.राधा मोहन दास अग्रवाल ने उपस्थित
जि़म्मेदार पदाधिकारियों से अभी तक के बूथ स्तरीय कार्यों की समीक्षा कर आगामी एक हप्ते का रोड मैप तैयार कर जी जान से जुटने का आग्रह किया और बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री मा.नरेन्द्र मोदी जी की सभा 22 मई को परेड मैदान में होंगी और अमित शाह जी की सभा मेजा विधानसभा में दिन 12 बजे एवं मुख्यमंत्री योगी जी की सभा उसी दिन सायं 4 बजे करछना में संपन्न होंगी उस सभा की भी तैयारी का निर्देश देते हुए पोलिंग तक की व्यवस्था सुनिश्चित की.
मेजा विधानसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी डा.केपीश्रीवास्तव ने लोगों के उत्साह और स्वागत से अभिभूत होकर कहा की मई इसी धरती का बेटा हूँ जिसे भाजपा ने आज सम्मान दिया है और सारे प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से आह्वान करता हूँ कि आप सभी लोग समाज का मार्गदर्शन कर भाजपा द्वारा ईमानदारी से किये गये जनहित के कार्यों के आधार पर पुनः भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाए नीरज जी प्रख्यात विद्वान एवं विधिवेत्ता पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी जी के सुयोग्य पुत्र है जिन पर उनकी विरासत को सम्हालने का दारोमदार है जो आप सबके सहयोग के बिना संभव नही है.समाज के अगुवा लोगों की जिम्मेदारी बनती है की 25 मई को घरों से बाहर निकलकर राष्ट्रहित में भाजपा का कमल खिलाएं और
पहले मतदान फिर जलपान तभी होगा सबका कल्याण साथ ही बार बार भाजपा सरकार का नारा बुलंद किया.
काबीना मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने स्वर्णकार समाज से अपील की है कि भाजपा के सुशासन में व्यापारी सुखी और सुरक्षित है और समाज में अराजकता समाप्त है.भूख भय भ्रष्टाचार मुक्त भाजपा सरकार की कार्यसंस्कृति आज लोगों के दिलों में राज कर रही है यही कारण है कि सम्पूर्ण वैश्य समाज आज भाजपा के पीछे पूरी मजबूती से खड़ा है और नीरज त्रिपाठी को शहर दक्षिणी से ऐतिहासिक मतों से जिताने जा रही है.
भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने आज अपने तूफानी दौरे में सुबह बाघम्बरी मठ जाकर महंत बलबीर गिरी जी का आशीर्वाद लिया फिर कोरांव में आयोजित सम्मेलन में शामिल होकर तहसील परिसर में भ्रमण कर अधिवक्ताओं वादकारियों और कर्मचारियों से संवाद किया उसके पश्चात मोनाइ फिर श्यामकली इंटर कालेज पटेल चौराहा मेजा में प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के बाद कठौली में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने के पश्चात शहर दक्षिणी के मुट्ठीगंज मंडल के स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि आदरणीय मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिये हमें भी आशीर्वाद देकर दिल्ली भेजें जिससे तीसरी बार भाजपा सरकार बने तो प्रयागराज का भी विशेष स्थान रहें.भाजपा और निषाद पार्टी एवं अपना दल एस के कार्यकर्ताओं से भी अपील किया किया कि सभी वर्गों का ख्याल अगर कोई ईमानदारी से कर सकता है तो सिर्फ मोदी जी और योगी जी और इनके नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर है.चारों ओर विकास की गंगा बह रही है.आज दर्जनों बसपाइयों ने बसपा छोड़कर भाजपा की सदस्यता स्वीकार की.
संसदीय मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र के अनुसार कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र एवं विनोद प्रजापति.महापौर गणेश केशरवानी. लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल एवं संयोजक शिवदत्त पटेल.सह संयोजक बब्बूराम द्विवेदी.विधायक बारा डा.वाचस्पति जी.पूर्व विधायक कलक्टर पाण्डे.नरेश जी.विस्तारक प्रिंस गुप्त.विभवनाथ भारतीय.स्वामीनाथ सिंह.राकेश पाण्डे.ज्ञानेश्वर शुक्ल.सुरेश मौर्य.राय चंद दुबे. विक्रमादित्य मौर्य.अपनादल एस के राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र पटेल.सचिवद्वय रामजी पटेल एवं राजेश पटेल.दिलीप चतुर्वेदी.पुष्पराज सिंह पटेल.ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल.चेयरमैन कोरांव ओम केसरी पूर्व चेयरमैन नरसिंह केसरी.कामेश्वर पटेल.शेष नाथ भारती.राजेश्वरी तिवारी.हेमवती नन्दन पटेल.रिंकू ओझा.प्रेम शंकर सिंह.सुनीता कोल. बबली आदिवासी.सीमा आर्य.शंकर साहू.लव केशरवानी.भुल्लन प्रजापति.सुग्गन मौर्य.अनिल राय.मो शकील.अनीश अहमद.मल्लू यादव.भिखारी सोनकर.गिल्लू बादशाह.सुनील.शफीक.गजेन्द्र कुशवाहा.सुमित सोनकर.संजय पासी. नरेश भारतीय समेत हजारों लोग उपस्थित रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *