रेलवे सुरक्षा बल, फिरोजाबाद ने आपरेशन सेवा के तहत बीमार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया
रेलवे सुरक्षा बल, फिरोजाबाद ने आपरेशन सेवा के तहत बीमार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया
प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल/फिरोजाबाद ने राजकीय रेलवे पुलिस, फ़िरोज़ाबाद से प्राप्त सूचना के आधार पर फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3/4 पर बीमारी की हालत में लेटे व्यक्ति को 13:20 बजे अटेण्ड किया| ड्यूटी पर कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल श्री रिंकू ने सरकारी एम्बुलेंस से बीमार व्यक्ति को उपचार हेतु फिरोजाबाद जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया | डॉक्टर ने उपचार के दौरान यह पाया कि बीमार व्यक्ति ह्रदय रोग से ग्रसित है। व्यक्ति की हालत में सुधार होने पर उसने अपना नाम सुरेश चन्द्र पुत्र श्री रामेश्वर, उम्र 70 वर्ष, निवासी शेखपुरा, जिला इटावा बताया। सुरेश चन्द्र के परिजनों के रात्रि 08:20 बजे ट्रामा सेण्टर फिरोजाबाद पहुचने पर उनके सुपुर्द कर दिया गया। सुरेश चन्द्र के पास से कोई भी रेलवे टिकेट/प्राधिकार पत्र प्राप्त नहीं हुआ ।