नामकन के अंतिम दिन एनडीए गठबंधन की प्रत्यासी रिंकी कोल ने किया नामांकन
नामकन के अंतिम दिन एनडीए गठबंधन की प्रत्यासी रिंकी कोल ने किया नामांकन
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित 80 से भाजपा व अपना दल (एस) के गठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को तीन मंत्री तीन विधायक, भजपा व अपना दल एस अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव प्रभारी के नेतृत्व में जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। वही नमांकन के वक्त वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल का गायब रहना चर्चा का विषय बना रहा पर काफ़ी देर बाद सांसद पकौड़ी लाल कोल भी कलेक्ट्रेट में पहुंचे और ब्रह्मण ठाकुर को गाली देने के सवाल पर बचकर भागते नजर आय।
भाजपा अपना दल एस प्रत्यासी रिंकी कोल ने बताया कि मै एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के रुप में नामांकन कर रही हूं। आज लोकसभा पार्टी कार्यालय से भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पहुंचकर कार्यकर्ताओ के साथ नामांकन किया गया है। रिंकी कोल ने कहा अपने ससुर जी के बताए रास्ते पर चलते हुए विकास कार्य करूंगी और केंद्र में मोदी जी के नेत्युत्व में 400 पार कर सरकार बनेगी।
वहीं इसी दौरान परिवारवाद पर उठे सवाल पर भी जनता के विकास वाली पार्टी भाजपा अपना दल पार्टी बढ़कर इधर-उधर के सवालों पर जवाब देते दिखे मंत्री विधायक व कार्यकर्ता। अशीष पटेल ने कहा 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम अन्य है मतदाता प्रत्याशी को नरेंद्र मोदी मानकर मतदान कर रहा है एक एक मत 2047 के विकसित भारत का संकल्प है। 80 लोकसभा और विधानसभा दुद्धि में ऐतिहासिक विजय होगी लाखों वोट से प्रत्याशी जीतेंगे। इस दौरान मंत्री आशीष पटेल से ब्राह्मण ठाकुर के बिगड़े बोल को लेकर प्रश्न किया गया तो गोल मटोल जवाब देते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में जय श्री राम के नारे लगाकर मैं बात को घुमा दिया गया।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा