एससी, ओबीसी का आरक्षण कोई माई लाल छीन नही सकता है – केशव प्रसाद मौर्या
एससी, ओबीसी का आरक्षण कोई माई लाल छीन नही सकता है – केशव प्रसाद मौर्या
जिले के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा में बीजेपी प्रत्याशी जगदंबिका पाल के समर्थन में यूपी डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। डिप्टी सीएम केशव मौर्या का हेलीकॉप्टर करीब 11:30 बजे ललिता इंटर कालेज चौखड़ा के प्रांगण में पहुँचा।
जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा इस बार बीजेपी 400 से अधिक सीटो पर जीत रही है।जनता तीसरी बार मोदी जी पर अपना विश्वास रूपी आशीर्वाद देकर वोट कर रही है।डुमरियागंज से प्रत्याशी सांसद जगदंबिका को भारी मतों से जीताने की अपील की है।इस मौके पर जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, पूर्व मंत्री व विधायक जय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी समेत तमाम नेता है मौजूद रहे है।इस दौरान भारी गर्मी के बाद भी कई हजारों की संख्या में लोगो की मौजूदगी रही।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी