September 18, 2024

इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने आज लोकसभा क्षेत्र के करछना और मेजा में किया जनसंपर्क

0

इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने आज लोकसभा क्षेत्र के करछना और मेजा में किया जनसंपर्क0

प्रयागराज। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने आज लोकसभा क्षेत्र के करछना और मेजा के लोकपुर नैनी.सूलटंकेश्वरमंदिर अरैल में दर्शन कर युवा मोर्चा सम्मेलन उरुवा में शामिल होते हुए दिघिया नहर और भारतगंज में ब्लाक प्रमुख.क्षेत्र पंचायत सदस्य. बीडीसी और ग्रामप्रधानों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता ने सुशासन और विकास के लिये मोदी जी को दो बार प्रधानमंत्री बनाया और तीसरी बार पुनः उन्हें सत्ता सौंपने जा रही है.बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा आवास की जान आवश्यकता को प्राथमिकता पर रखा जिसे देश की जनता देख रही है.युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है. आज देश के नौजवान सकारात्मक माहौल के कारण अपना भविष्य निखार रहे है और आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने वाले युवाओं को विशेष रूप से पार्टी द्वारा सम्मानित किया जाएगा.ग्रामीण आँचल में विकास कार्यों के जायजा लेने के साथ भविष्य में जनता के खुशहाली के लिये क्या करना है इस पर योजना बनाने को कहा और जनता के बीच जाकर नीरज त्रिपाठी के प्रतिनिधि के रूप में जाने का आग्रह किया और किसी भी तरह के दबाव में ना आकर कमल का फूल खिलाना है.मई एक सेवक के रूप में सदैव उपलब्ध रहूंगा ये विश्वास जरूर रखें.
इसी के साथ संगठनात्मक बैठकों का दौर लगातार जारी है जिसमें बूथ स्तर पर पार्टी का पुरा ध्यान केंद्रित है.विभिन्न प्रकार के संगठन और समाजसेवी लगातार पार्टी का प्रचार कर रहे है और प्रत्याशी की पत्नी भाजपा नेत्री कविता यादव त्रिपाठी और उनके बेटा बेटी भी लगातार प्रचार प्रसार में लगे है जिसका प्रभाव क्षेत्र में दिख रहा है.क्या युवा क्या महिला क्या व्यापारी क्या किसान हर तरफ लोग पूरी गर्मजोशी से स्वागत को उतावले रहते है और आज जनता जनार्दन स्वयं उतरकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को आतुर है ॥
संसदीय मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र के अनुसार कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष महानगर राजेन्द्र मिश्र एवं यमुनापार विनोद प्रजापति.लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल संयोजक शिवदत्त पटेल.सह संयोजक बब्बू राम द्विवेदी.विधायक पीयूष रंजन निषाद.विभव नाथ भारतीय.ज्ञानेश्वर शुक्ल.सुरेश मौर्य.राकेश पाण्डे.विक्रमादित्य मौर्य.भोला तिवारी.पुष्पराज पटेल.अशोक सिंह. सुधाकर पाण्डे.सविता मिश्र.प्रदीप मेहरा.बब्लू पाण्डे.संतोष त्रिपाठी. राजेश शुक्ल. प्रेमशंकर जी.दिलीप चतुर्वेदी.दिलीप केशरवानी. आमीन.सत्यम शुक्ल.शिव पटेल.रंगा यादव.नरेश प्रजापति.आनंद केशरवानी.जय कोल.अरशद खान.मो ज़ुबैर.रमेश राय.अभिनव राय.कुणाल सोनकर.राकेश चौरसिया.सुग्गन कुशवाहा.राजेन्द्र पटेल.मीनाक्षी.सुशीला.रेखा.बिंदु मालती.सीता देवी.अपर्णा गिरी.काजल.अनीता निषाद. कल्लू बढ़ई समेत हजारों लोग रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे