कैंसर पीड़ितों के लिए तन-मन से सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया
कैंसर पीड़ितों के लिए तन-मन से सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया
प्रयागराज में बायोवेद श्रृंगवेरपुर के डायरेक्टर डॉ बृजेन्द्र कान्त द्विवेदी द्वारा अनिकेत स्माइल फाउंडेशन जसरा प्रयागराज के संस्थापक/संरक्षक डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी को बायोवेद रत्न अवार्ड -2024 श्रृंगवेरपुर कैंसर के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने के सम्मानित किया गया है। डॉ देव कुमार यादव कैंसर विशेषज्ञ, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज को बायोवेद रत्न अवार्ड – 2024 से कैंसर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और कैंसर पीड़ितों के लिए तन-मन से सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया है। और साथ में मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज कैंसर सर्जन डॉक्टर राजुल अभिषेक को कैंसर सर्जरी के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य हेतु बायोवेद रत्न अवार्ड 2024 श्रृंगवेरपुर से सम्मानित किया गया है। कैंसर सरवाईवर प्रोफेसर बृजेन्द्र सिंह, प्राचार्य, महात्मा गांधी पी.जी.कालेज फतेहपुर कैंसर पीड़ितों के उत्कृष्ट प्रेरक भाषण के लिए बायोवद रत्न अवार्ड -2024 श्रृंगवेरपुर द्वारा सम्मानित किया गया।