महाशिवरात्रि पर्व पर दुद्धी में निकला शिव बारात, झूम के नाचे भूत – प्रेत, पिशाच
महाशिवरात्रि पर्व पर दुद्धी में निकला शिव बारात, झूम के नाचे भूत – प्रेत, पिशाच
सोनभद्र के दुद्धी नगर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया । दुद्धी के काली जी मंदिर से बैल गाड़ी पर सवार भगवान भोले शंकर दूल्हे के रूप में निकले वही ब्रह्मा विष्णु जी रथ पर सवार होकर पीछे पीछे बाराती बन कर निकले ।
बारात में डीजे के धुन पर भूत, पिशाच, चुड़ैल, राक्षस के रूप में बच्चो के साथ लोग नाचते दिखे । बारात के दौरान सम्पूर्ण नगर हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा । बारात मलदेवा के कैलाश कुंज द्वार पहुंचा जहा विधि विधान से भगवान भोले और माता पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ । इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, लवकुश प्रजापति, कन्हैया लाल, नारायण आदि मौजूद रहे ।
सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा