अनपरा के कौवानाला स्थित महिंद्रा एजेंसी के समीप तेज रफ्तार बोलेरो पलटी
अनपरा के कौवानाला स्थित महिंद्रा एजेंसी के समीप तेज रफ्तार बोलेरो पलटी
सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौवानाला स्थित महिंद्रा एजेंसी के पास बुधवार दोपहर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर शक्तिनगर- वाराणसी मुख्य मार्ग पर पलट गई ।
घटना मे वाहन चालक सहित तीन अन्य लोग का घायल होना बताया जा रहा है । बुधवार दोपहर शक्तिनगर- वाराणसी राज्यमार्ग अनपरा के कौवानाला स्थित महिंद्रा एजेंसी के सामने बुधवार दोपहर अनपरा की ओर से शक्तिनगर की तरफ जा रही बोलेरो कौवानाला स्थित महिंद्रा एजेंसी के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई । घटना मे बोलेरो सवार चार लोग घायल हो गये। घटना के बाद आस- पास के लोग घटनास्थल पहुचे और किसी तरह बोलेरो को सीधा खडा कराया । इस दौरान मामूली रुप से मार्ग पर जाम लगा हालांकि वाहन धीरे- धीरे अपने गन्तव्य को जा रहे थे। अनपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया घटना के बारे मे जानकारी नहीं मिली है पता करके मामले को संज्ञान मे लेकर वस्तुस्थिति के बारे मे अवगत करायेंगे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा