September 21, 2024

एक के बाद एक कुल तीन बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत पांच घायल

0

एक के बाद एक कुल तीन बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत पांच घायल

प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर हाईवे सर्विस रोड पर सोमवार की रात एक के बाद एक तीन बाइक सवारो के आमने-सामने की भिड़ंत में जहां एक युवक की मौत हो गई वही पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी विनोद कुमार 24 पुत्र ललित कुमार साथी प्रेम शंकर पुत्र जगत बहादुर के साथ बाइक से बालीपुर गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने गया था। सोमवार को देर रात अपने साथी के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था जैसे ही वह मोहिद्दीन पुर हाईवे सर्विस रोड पर पहुंचा सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई इस दौरान विनोद कुमार के सिर में गंभीर चोट लग जाने से उसकी मौत हो गई। वहीं पर साथी प्रेम शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान बरुआ बोझ जा रहे बाइक सवार भी पहले से भिड़ी बाइक में जाकर भिड़ गए। इस दौरान बरुआ बोझ गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र राम अवध, मनोज कुमार पुत्र राम जी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। तब तक एक बाइक और आकर उसी में भिड़ गई। जिसमे बाइक सवार सुरेश कुमार पुत्र राम राज निवासी जलालपुर, अंकित कुमार निवासी सरायइनायत ये लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घटना में मृतक विनोद कुमार तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। बेटे की मौत से मां रजवंती देवी व पिता ललित मौर्य सहित घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट संदीप शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *