October 14, 2024

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा तक मेला प्राधिकरण स्वास्थ्य कर्मचारी दुकानजी द्वारा विशेष सफाई अभियान

0

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा तक मेला प्राधिकरण स्वास्थ्य कर्मचारी दुकानजी द्वारा विशेष सफाई अभियान

प्रयागराज 22 जनवरी होने वाले अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा मे लग रहा है भगवान श्री राम 500 वर्ष नही सभी राक्षस दानव रावण का संघार कर के 14 वर्ष के बाद अयोध्या आ रहे

जिनके स्वागत के लिये अयोध्या सजाई गयी जिसके पुरे विश्व के लोगो के साथ पूरे भारतवर्ष के लोग जो अयोध्या नही पहुंच सकते उनसे निवेदन है वे अपने घर आसपास के मन्दीर मे 5 दिपक जलाकर भजन कीर्तन कर भगवान श्री राम का स्वागत करे यही राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी शहर और लगे हुए माघ मेला मे घूम घूम कर आये हुए यात्रीयो कल्पवासीयो सन्त महात्माओ को कह कर जागरूक कर रहे है अपने सर पर अयोध्या मे भगवान राम के मन्दीर उसके उपर आदर्श श्री राम की मूर्ती लगा मुकुट पहनकर लोगो के आकर्षण के केंद्र के साथ दुकानजी के साथ फोटो सेल्फी खिचाने के लिये बडी संख्या मे लोगो मे उत्साह देखने को मिला साथ ही लोगो को गंगा को प्रदूषण से बचाए रखने के लिये पॉलिथिन न ईस्तेमाल करने स्वच्छता बनाये रखने के लिए भी लोगो को जागरुक कर रहे है
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे