January 23, 2025

मादरे वतन और माँ पर लिखने वाला सदी का नायक थे मुनव्वर राना-अरशद अली

0

मादरे वतन और माँ पर लिखने वाला सदी का नायक थे मुनव्वर राना-अरशद अली

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने मुनव्वर राना को दी खिराजे अकीदत

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने रौशन बाग स्थित छेत्रीय कार्यालय में बैठक करते हुए हिंदुस्तान के मशहूर शायर मुनव्वर राना के निधन पर दुआखानी करते हुए उन्हें खिराजे अकीदत पेश की और अल्लाह से उनके मगफरत की दुआ मांगी। इस मौके शहर अध्यक्ष अरशद अली कहा उनके जाने से उर्दू अदब को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है जिसकी भरपाई की नही जा सकती। इस मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव एवं पीसीसी सदस्य फुजैल हाशमी ने  मुनव्वर राना साहब के कुछ शेर *मादरे वतन और मां पर लिखी शायरी को भावुक होते हुए नम आंखों से पड़ा जैसे,
सिरफिरे लोग हमें दुश्मन-ए-जां कहते हैं।
हम तो इस मुल्क की मिट्टी को भी माँ कहते।।

अभी ज़िंदा है माँ मेरी ,मुझे कुछ भी नही होगा।
मैं घर से जब निकालता हूँ, दुआ भी साथ चलती है।।

मिट्टी में मिला दे कि जुदा हो नहीं सकता।
अब इस से ज़ियादा मैं तिरा हो नहीं सकता।।

खिराजे अकीदत देने वालो मे शहर उपाध्यक्ष परवेज सिद्दीकी, जिला प्रवक्ता हसीब अहमद, पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष मो हसीन, तालिब अहमद,महफूज़ अहमद, तबरेज अहमद, मो शकील, हाजी सरताज, फैज इलाहाबादी, जाहिद नेता, मो मोबिन,मुख्तार अहमद गुलाम वारिस, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *