सीसी रोड ना होने की वजह से ग्रामीणों को हो रही भारी दिक्कत ,कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर हैं लोग, सैनिको के परिवार सहित अपर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया था
सीसी रोड ना होने की वजह से ग्रामीणों को हो रही भारी दिक्कत ,कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर हैं लोग, सैनिको के परिवार सहित अपर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया था
बांदा – आपको बता दे कि पूरा मामला सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत के मवई बुजुर्ग पट्टनपुरवा बस्ती का है जहां पर सीसी रोड ना पड़ने की वजह से स्थानीय ग्रामीणो व स्कूल आने जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को आम रास्ते पर निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों व ग्राम प्रधान व सचिव को लिखित रूप से भी देकर अवगत कराया है ,लेकिन कई वर्ष होने के बावजूद जिम्मेदार उच्च अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, स्थानीय ग्रामीणो की माने तो खड़ंजा तो पड़ा हुआ है मगर खड़ंजे के रास्ते पर छोटे-छोटे बबूल के पेड़ हरा घास आदि जमा हो गए हैं जिससे आम रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है मजबूरी वस एक कच्चे रास्ते से निकलना पड़ रहा है, जो वो भी बरसात होने पर वहां कीचड हो जाता है, अगर कभी कोई बीमार हो जाता है तो उसको अस्पताल तक ले जाने के लिए कच्चे रास्ते से निकलना पड़ता है, स्थानीय शिवशरण वर्मा ने बताया कि यहीं पर *एक परिवार के दो सगे भाई भारतीय सेना में है जो देश की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं* वो भी कभी कभी छुट्टी होने पर गांव आते हैं तो उनको भी आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सीसी रोड बनाने की मांग को लेकर दोनों जवानों ने इसकी लिखित शिकायत परिवार सहित खुद जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को लिखित रूप से एक वर्ष पहले दे चुके है, जिसपर अधिकारियों ने आश्वासन दिया था, इसके बावजूद अभी तक यहां की समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सीसीरोड व नाली निर्माण करवा दिया जाए ,जिससे इस समस्या से निजात मिल सके और आम जनमानस को निकलने के लिए एक अच्छा रास्ता मिल सके।
ख़बरजगत के लिये बाँदा से दिलीप जैन के साथ बीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट