November 7, 2024

चौपहिया वाहन की टक्कर से एंबुलेंस संचालक की मौत, कटरा चौराहे के पास मंगलवार की रात हुई दुर्घटना

0

चौपहिया वाहन की टक्कर से एंबुलेंस संचालक की मौत

बांदा। अस्पताल से घर जाते समय चार पहिया वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी चौपहिया वाहन में फंस गई। स्कूटी सवार एंबुलेंस संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां पर चिकित्सक ने एंबुलेंस संचालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


शहर के नोनिया मोहाल कटरा निवासी शंकर रैकवार (34) पुत्र ओमप्रकाश पेशे से एंबुलेंस संचालक था। मंगलवार की रात को वह स्कूटी से अस्पताल से अपने घर वापस जा रहा था। तभी कटरा चौराहे के समीप सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी चार पहिया वाहन के बंफर में फंस गई। चालक ने कई बार आगे-पीछे घसीटा। हादसे में स्कूटी सवार शंकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। खबर पाकर जेल चौकी प्रभारी और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, तब चार पहिया चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला था। घायल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर पाकर परिवारीजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई आशीष उर्फ मोहन ने बताया कि मृत अपने पीछे दो बच्चे, और पत्नी डाली छोड़ गया है। पुलिस दुर्घटना अंजाम देने वाले चार पहिया वाहन की पहचान करने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *