टप्पे वाली करने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टप्पे वाली करने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भांजी बनकर व्यक्ति के साथ 2.20 लाख रुपये की टप्पेबाजी करने वाली 3 महिला अभियुक्तों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्ताओं के कब्जे से टप्पेबाजी के 1 लाख 55 हजार रुपये बरामद
पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि भांजी बनकर व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी करने वाली 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया गया है। इन महिलाओं ने 2 जनवरी को चन्द्रकांत द्विवेदी जो जनपद बाँदा के गांव त्रिवेणी के रहने वाले है ,इन्होंने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि 30 दिसम्बर 23 को एक युवती ने मेरी भांजी बनकर फोन किया और फर्जी तरीके से मुझसे 35 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिये तथा 1 जनबरी को युवती द्वारा पुनः फोन करके कहा गया कि मामा मै अपनी मम्मी के गहने बेचने जा रही हूं चाहे तो आप ही ले ले और मुझे पैसे दे दीजिए इसके अलावा मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है नहीं तो मै आत्महत्या कर लूंगी एवं युवती ने उनसे पैसे लेकर तहसील गेट के पास आने के लिए कहा , उसकी बातों में आकर एक बैग में 1 लाख 85 हजार रुपये लेकर उससे मिलने तहसील गेट के पास आया । युवती लगातार फोन पर उससे बात कर रही थी तथा इधर उधर देखने को तथा बहकाती रही इतने में उसके साथ की दो महिलाएं मोटरसाइकिल में टंगा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गई । युवती ने फोन काट दिया ।
पुलिस ने इस संबंध में व्यक्ति की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था ।तथा सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस की मदद से आज मामले का खुलासा करते हुए व्यक्ति की भांजी बनकर व्यक्ति को फोन करने वाली मुख्य अभियुक्ता कल्याणी उसकी अन्य दो महिला साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं उनके कब्जे से टप्पेबाजी के 1 लाख 55 हजार रुपये बरामद किए गए है ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता