नहीं लगेंगे ज्योतिष पीठ और द्वारका शारदा पीठ के शिविर
नहीं लगेंगे ज्योतिष पीठ और द्वारका शारदा पीठ के शिविर
प्रयागराज। प्रत्येक वर्ष माघ मेले में लगने वाले शंकराचार्य शिविर इस बार नही लगेंगे ऐसा लगता है क्योंकि पूज्यपाद ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद उनके स्थान पर ज्योतिष पीठ पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज को और द्वारका शारदा पीठ पर स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज को उनके स्थान पर उत्तराधिकारी शंकराचार्य बनाया गया है इस बार दोनों पीठ के शिविर अलग-अलग लगाने का प्रस्ताव शंकराचार्य जी के प्रतिनिधि ब्रह्मचारी श्रीधरानंद जी महाराज की तरफ से दिया गया था बार-बार आश्वासन देने के बाद मेला प्रशासन इसका निर्णय नहीं कर पाया और जबकि आज भूमि आवंटन होना था त्रिवेणी मार्ग का तब भूमि दिखने बुलाया गया और त्रिवेणी मार्ग पर भूमि उपलब्ध न होने के कारण नागबासुकी के सामने और दूसरी भूमि छतनांग की साइड दिखाई गई जिससे शंकराचार्य जी के प्रतिनिधि ब्रह्मचारी श्रीधरानंद जी महाराज ने भूमि लेने से मना कर दिया और दोनों ही पीठ के शिविर लगाने से इनकार कर दिया इस बार दोनों ही पीठ के शिविर माघ मेले में नहीं दिखेंगे मेला प्रशासन इस मामले को सुलझाने में असफल रहा।