हत्यारो की डर से नव निहालों ने छोड़ी स्कूल
हत्यारो की डर से नव निहालों ने छोड़ी स्कूल
प्रयागराज के झुंसी मे पिता के हत्यारो की डर से नव निहालों ने छोड़ी स्कूल, बेटो की जान बचाने के लिए मां ने कार्यालय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार कातिलों की जल्द गिरफ्तारी की है मांग, हत्यारे परिवार को जान से मारने की लगातार दे रहे हैं धमकी
पति के हत्यारे की गिरफ्तारी वह अपने परिवार की सुरक्षा की लगाई गुहार पूरा मामला झूसी इलाके के नैका गांव का है। जहाँ बीते 14 अक्टूबर की सुबह पिंड दान के लिए गंगा स्नान करने जाते समय सतपाल उर्फ बाबा लाल की हत्या कर दी गयी हत्या होने के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने हत्यारो को गिरफ्तार नहीं कर सकी है ।जिसके वजह से पुरा परिवार दहशत में है। और हत्यारे मृतक के परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके डर की वजह से नौनिहाल बच्चे भी स्कूल जाना छोड़ चुके हैं। मृतक की पत्नी दीपमाला आज परिवार के साथ कार्यालय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पहुंचकर यमुनानगर पुलिस कमिश्नर अभिषेक भारती से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।और अपनी आप बीती सुनाई है और कहा कि मेरा परिवार व मेरे बच्चे डरे व सहमे हुए है जिसके वजह से स्कूल जाना बंद कर दिए है और लगातार जान से मारने का खतरा बना हुआ है और बच्चों की भविष्य भी खराब हो रही है डर की वजह से बाहर कही निकल नही पा रहे है।
फरार आरोपित पीड़िता और उसके बच्चों को प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष ढंग से जान से मारने की धमकी देता रहता है। मेरे दोनों बेटे दहशत में हैं और स्कूल नहीं जा रहे हैं। मैं कई बार पुलिस के अधिकारियों से गुहार लगायी है लेकिन मुख्य आरोपित को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसे दौरान झूसी थाने के पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा किया और कहा कि हत्यारो से पुलिस मिल गई है और उनसे पैसे ले लिए हैं गए हैं जिसके वजह से उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित महिला स्थानी लोगों की मदद से कार्यालय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पहुंची थी.
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह