December 4, 2024

एक्यूप्रेशर प्रेसर संस्थान का 25वां राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन संस्थान झूंसी में होगा

0

एक्यूप्रेशर प्रेसर संस्थान का 25वां राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन संस्थान झूंसी में होगा

प्रयागराज । एक्यूप्रेशर शोध संस्थान प्रयागराज के तत्वावधान में 25वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन 23 नवंबर से 27 नवम्बर तक करने का निर्णय लिया गया है

जिसका उद्दघाटन लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा ऑन लाईन किया जाएगा।मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायधीश राजेश कुमार होंगे।उक्त कार्यक्रम में एक्यूप्रेशर द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज पर चर्चा करने के लिए विदेश से भी कुछ लोग जो इस विधा में पारंगत है वो आ रहे हैं।जिनके द्वारा एक्यूप्रेशर के विषय में बताया जाएगा।। हमारे शरीर का प्रत्येक भाग जिसमे कई तंत्र एक साथ मिलकर कार्य करते हैं ।एक्यूप्रेशर उपचार सम्पूर्णता का उपचार है ।शरीर मे कोई भी बीमारी भले ही उसके लक्षण किसी अंग तंत्र बिशेष पर प्रगट हो या न हो वे वस्तुतः शरीर के अन्य अवयवोंध्तंत्रो को भी प्रभावित करती ही है, इसलिए शरीर का उपचार एक इकाई के रूप में करने पर ही किसी बीमारी के उपचार में पूर्ण सफलता प्राप्त हो सकती है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में मस्तिक तंत्रिका व पाचन तंत्र के अध्ययन का विषय बनाते हुए उसके असन्तुलन के फलस्वरूप रक्त तीनो घटकों व प्लेटलेट्स में होने वाले परिवर्तनो के अध्ययन पर केंद्रित है।संस्थान में इसी आधार पर मस्तिष्क के असंतुलन मानशिक अवसाद तथा उसके परिणाम स्वरूप आत्मघात की प्रवित्ति तथा वर्तमान समय मे चिकित्सकों के लिए चुनौती बने डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया आदि के लक्षणों से युक्त प्रकरणों में एक्यूप्रेशर उपचार के सफल एवं उत्त्साहवर्धक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे भारत व विश्व के अनेक अनेक देशों के प्रतिनिधियों को इनसे परिचित कराया जाएगा तथा इन पर गहन विचार विमर्श भी किया जाएगा।उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान निर्देशक डॉ ए के द्विवेदी ने कहा दी साथ वार्ता में डॉ ए के द्विवेदी के साथ संस्थान के अध्यक्ष जे पी अग्रवाल, देवड़ा ,उर्वशी जी आदि लोग उपस्थित रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *