स्वर्ण जयन्ति श्री दुर्गा पूजा उत्सव मना रहा न्यू कटरा सुभाष नगर बारवारी, हर्ष बाजपेई पूजा पंडाल का फीता कार कर शुभारम्भ किया
स्वर्ण जयन्ति श्री दुर्गा पूजा उत्सव मना रहा न्यू कटरा सुभाष नगर बारवारी, हर्ष बाजपेई पूजा पंडाल का फीता कार कर शुभारम्भ किया
प्रयागराज,ढाक-नगाडों की गूंज के साथ पंडालों में विराजीं महिषासुर मर्दिनी,, पंडालों में हुयी प्राण-प्रतिष्ठा,, मां के आगमन के साथ ही पूजा पंडालों में शारदीय नवरात्र महोत्सव की परिकल्पनाओं ने आकार ले लिया है। देवी का बोधन मंत्रोपचार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा,,,न्यू कटरा सुभाष नगर बारवारी दुर्गा पूजा पंडाल अपना 50वां पूजा उत्सव मना रहा है, यहां 70 फीट ऊंचे पूजा पांडाल में देवी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है,,श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से भव्य पंडाल बना है। जिस पर लगभग लाखो रूपये खर्च किया गया।
पूजा कमेटी ने मुख्य अतिथि हर्ष बाजपेई का सचिव प्रशांत भादुड़ी अध्यक्ष समीर रंजन सरकार ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यकम में पार्षद विजय विश्वास रावत सिविल डिफेन्स के स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी सरोज कुमार मुखर्जी अनूप गोषाल संजय दत्ता राय डी के मुखर्जी श्रीमती दीपाली मुखजी शुशात कांत भादुड़ी सुभाषनी दास अर्जुन सिन्हा अशोक भट्टाचार्या रोबिन बनर्जी दिलीप शर्मा संतोष कुमुखर्जी प्रदीप श्रीवास्तव पूर्व पार्षद मनोज पासी सहित पूरी कमेटी व आम जन मानस मौजूद रहा।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार